breaking news

Sujay Krishna Bhadra – स्वास्थ परीक्षा के बाद देर रात निजाम पैलेस ले जाए गए सुजय कृष्ण भद्र

कोलकाता

Sujay Krishna Bhadra उर्फ ​​’कालीघाट के काकू’ को देर रात प्रेसिडेंसी जेल से जोका ईएसआई अस्पताल ले जाया गया।

Sujay Krishna Bhadra

वहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। बाद में सीबीआई ने सुजॉय कृष्ण भद्र को हिरासत में लिया और ईएसआई जोका से देर रात निजाम पैलेस ले गई।

हिरासत में लेने के लिए मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे प्रेसीडेंसी सुधार गृह पहुंची। करीब दो घंटे बाद एम्बुलेंस लाई गई। इसके बाद करीब 12:25 बजे ‘काकू’ को मेडिकल चेकअप के लिए जेल से ले जाया गया।

इसके बाद करीब ढाई बजे उन्हें निजाम पैलेस लाया गया। मंगलवार को विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश ने आदेश दिया कि ‘कालीघाटर काकू’ 21 दिसंबर तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे।

Share from here