breaking news

sujoy krishna bhadra की धमनियों में ब्लॉकेज, बाइपास सर्जरी के लिए दायर की जमानत याचिका

बंगाल

कालीघाट के काकू सुजयकृष्ण भद्र (sujoy krishna bhadra) ने अस्पताल से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की विशेष अदालत में जमानत याचिका दायर की। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने कहा कि 3 धमनियों में ब्लॉकेज है उन्हें बाइपास सर्जरी करानी चाहिए। उन्हें सरकारी अस्पताल पर भरोसा नहीं है वे प्राइवेट अस्पताल में इलाज करना चाहते हैं इसलिए जमानत दी जाए। ईडी की विशेष अदालत में जमानत अर्जी पर सुनवाई आज होगी।

sujoy krishna bhadra

ईडी सूत्रों के मुताबिक, वे जमानत का विरोध करेंगे। इसके अलावा वे कल सुजयकृष्णा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने वाले हैं। आरोप पत्र में कालीघाट के काकू की सारी संपत्ति का हिसाब-किताब, नियुक्ति भ्रष्टाचार में वह कैसे संलिप्त हैं, इसके साक्ष्य प्रस्तुत किये जायेंगे।

Share from here