हावड़ा में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस द्वारा खुद को हाउस अरेस्ट करने की बात कही है। बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार ने ट्वीट कर कहा कि सीएम ममता बनर्जी के निर्देश पर बंगाल पुलिस ने मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया है। दीदी, बंगाल की संपत्ति को नष्ट करने और राज्य में शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है न कि भाजपा नेताओं को नजरबंद करने की। आपकी सुरक्षा उन्हें आग में ईंधन दे रही है।
