Election Result

Sukanta Majumdar के सामने लगे ‘गो बैक” स्लोगन, भाजपा – तृणमूल आमने-सामने

बंगाल

Sukanta Majumdar – बालुरघाट में सुकान्त मजूमदार और तृणमूल आमने सामने हो गए गए। बालुरघाट लोकसभा के तपन विधानसभा के एक बूथ के बाहर तृणमूल ने सुकान्त मजूमदार के सामने गो बैक के नारे लगाए हैं।

Sukanta Majumdar

सुकान्त मजूमदार ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बूथ एजेंट से मारपीट की गई है महिला कार्यकर्ता को अभद्र भाषा कही गई।

सुकान्त ने कहा कि महिला मुख्यमंत्री की सरकार में महिला को बख्शा नही जा रहा है। उन्होंने कहा कि 100 मीटर के अंदर ये लोग आकर नारेबाजी कर रहे हैं।

दूसरी ओर तृणमूल के लोगों ने कहा कि ऐसी कुछ भी घटना नही घटी है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण वोट को खराब करने के लिए ऐसी स्थिति बनाई जा रही है।

Share from here