breaking news

Sukhendu Sekhar Ray ने लिया कार्टून का सहारा! कार्टून में लिखा है – आरोप यह है कि आप तथ्य….

कोलकाता

Sukhendu Sekhar Ray ने पिछले दिनों कलकत्ता हाईकोर्ट में आरजीकर मामले में भूल तथ्य सोशल मीडया पर शेयर करने के लिए भूल स्वीकार की थी और पोस्ट डिलीट किए थे।

Sukhendu Sekhar Ray

शुखेंदु शेखर ने एक और पोस्ट किया है जिसे उनके पिछले पोस्ट और माफी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि सुखेंदु शेखर ने पोस्ट में सिर्फ एक कार्टून शेयर किया है।

कार्टून में देखा जा रहा है कि पुलिस एक व्यक्ति को पकड़ कर ले जा रही है। कार्टून के नीचे कैप्शन में लिखा है – बेशक आप अफ़वाहें नहीं फैला रहे थे, आरोप यह है कि आप तथ्य फैला रहे हैं।

शुखेंदु शेखर की इस पोस्ट को उनसे ही जोड़कर देखा जा रहा है। शुखेंदु शेखर ने जब सोशल मीडिया पर पोस्ट किए तब लालबाजार से उन्हें नोटिस मिला था जिसमे बताया गया कि वे झुठ फैला रहे हैं। जिसके बाद शुखेंदु शेखर ने हाईकोर्ट का रुख किया था और भूल स्वीकार करते हुए पोस्ट डिलीट की थी।

Share from here