Sukhendu Sekhar Ray

Sukhendu Sekhar Ray – हाथ में मोमबत्ती, आंखों में आंसू, आरजीकर की घटना के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए तृणमूल सांसद

कोलकाता दिल्ली

Sukhendu Sekhar Ray – आरजीकर मामले के विरोध में डॉक्टरों द्वारा आहूत विरोध कार्यक्रम में अपने दिल्ली आवास से तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर भी शामिल हुए।

Sukhendu Sekhar Ray

लाइट बंद कर मोमबत्ती लेकर डॉक्टरों के समर्थन में खड़े हुए तृणमूल सांसद सुखेंदुशेखर की आंखों में आंसू दिखे। तृणमूल सांसद ने कहा, जब लाखों लोग जागेंगे रात को सड़कों पर बैठेंगे, हम घर पर कैसे बैठ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ‘इतने सालों में मैंने ऐसा कभी नहीं देखा, मैंने वो दृश्य देखा है, सबने देखा है। सुखेंदु शेखर कहा कि, वो लड़की शायद यही सन्देश देकर गई है कि तुम क्या चुप बैठोगे?

इससे पहले भी सुखेंदुशेखर रॉय इस घटना के विरोध में 14 अगस्त के रात दखल कार्यक्रम का समर्थन किया था। आरजीकर की घटना के विरोध में धरना मंच पर भी बैठे थे।

Share from here