पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे राज्यपाल पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता लगातार हमलावर हैं। सांसद शुखेंदु शेखर रॉय ने कहा है कि सड़क पर उतरकर राज्यपाल माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वह अपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं।
असम में राहत शिविरों में रह रहे पश्चिम बंगाल के परिवारों से मुलाकात के बाद राज्यपाल ने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। मौत के डर से लोग राज्य छोड़कर फरार हैं।
इस पर सुखेंदु शेखर राय ने कहा कि नौ मई के बाद राज्य भर में हिंसा को रोक दिया गया है और हाईकोर्ट ने राज्य की भूमिका की सराहना की है। इस बीच राजभवन में रहने वाले दिल्ली के एजेंट सीतलकुची जैसे हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सेंट्रल फोर्स की फायरिंग में जो लोग मारे गए थे उनके परिवार से राज्यपाल ने मुलाकात नहीं की। यहां तक कि भाजपा के अपराधियों के हाथों तृणमूल के जिन कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा गया था उनसे भी मुलाकात नहीं की। एक कुख्यात सांसद को साथ लेकर रास्ते में घूम रहे हैं। थाना प्रभारी को धमकी दे रहे हैं। सच्चाई है कि जगदीप धनखड़ राज्यपाल पद के योग्य नहीं हैं। उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।
