breaking news

Sunil Chhetri Retirement – भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा

खेल

Sunil Chhetri Retirement – भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार ख‍िलाड़ी और कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान किया है।

Sunil Chhetri Retirement

भारतीय कप्तान छेत्री ने गुरुवार की सुबह एक वीडियो स्टेटमेंट में इसका ऐलान कर अपने लाखों-करोड़ों फैंस को जोर का झटका दिया।

सुनील छेत्री ने गुरुवार को घोषणा की कि वह 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे।

39 साल के छेत्री ने 2005 में अपने करियर की शुरुआत की थी। छेत्री ने मार्च में भारत के लिए अपना 150वां मैच गुवाहाटी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।

उस मैच में उन्होंने गोल भी दागा था, हालांकि भारत वह मैच 1-2 से हार गया था।

Share from here