sunlight news

कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त सूरजीत कर पुरकायस्था की पत्नी और सास के शव बरामद 

कोलकाता

कोलकाता। साल्टलेक के बीई 71 नंबर मकान से कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त सूरजीत कर पुरकायस्था की पत्नी शर्मिष्ठा पुरकायस्था और उनकी सास पापिया देव का शव बरामद किया गया है। इसे लेकर पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है।

 

सूचना मिलने के बाद बिधाननगर उत्तर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को बरामद कर अस्पताल में पहुंचाया है। खास बात यह है कि कमरा अंदर से बंद था। बताया गया है कि सुरजीत करपुरकायस्था की पत्नी लंबे समय से बीमार थी। इसके अलावा उनकी मां की कमर की हड्डी भी टूट गई थी जिसका इलाज वे करा नहीं पा रहे थे।

 

शनिवार देर रात दोनों का शव बरामद होने के बाद उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाना है। इसकी रिपोर्ट का इंतजार पुलिस कर रही है। बीमारी की वजह से दोनों की मौत हुई है या कोई और वजह है इसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है। 

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उनकी पत्नी का लंबे समय से सुरजीत कर पुरकायस्थ से कोई संपर्क नहीं था। उनके बीच तलाक का मामला कई दिनों से चल रहा है।

Share from here