Sushma swaraj's daughter performs last rites

पंचतत्व में विलीन हुई सुषमा,बेटी ने किया अंतिम संस्कार

देश

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं। दिल्ली के लोदी रोड स्थिति शवदाह गृह में उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने दाह-संस्कार की सभी रस्में पूरी कीं। पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुए अंतिम संस्कार के समय सुषमा के पति स्वराज कौशल भी मौजूद थे।

बुधवार को लोदी रोड पर सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार के समय उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, भूटान के प्रधानमंत्री सेरिंग तोबगे, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे। इसके अलावा हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री रही सुषमा को पूरा राजकीय सम्मान दिया गया। संस्कार के समय वहां उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया था।इससे पहले उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पार्टी मुख्यालय में रखा गया था। यहां उन्हें बस के द्वारा लोदी रोड स्थित शवदाह गृह ले जाया गया। यहां पहले अंतिम संस्कार की सारी रस्में उनकी बेटी द्वारा पूरी की गई। उसके बाद इलेक्ट्रिक माध्यम से उनका शवदाह किया गया।

Share from here