बाढ़ की स्थिति पर शुभेंदु अधिकारी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, डीवीसी पर लगे आरोप को बताया झूठ

बंगाल

कोलकाता में बारिश का जमा पानी और दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में बाढ़ की परि​स्थिति को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है।

 

राज्य में बाढ़ की परिस्थिति को लेकर गुरुवार को शुभेंदु अधिकारी ने इसे राज्य सरकार की व्यर्थता बताया। शुभेंदु ने दावा किया कि डीवीसी के पानी छोड़ने को लेकर राज्य सरकार ने जो आरोप लगाये हैं, वे झूठे हैं।

 

उन्होंने कहा, ‘डीवीसी के नाम पर मुख्यमंत्री जो कह रही हैं, वह झूठ है। मैं कई महीने सिंचाई मंत्री था। डीवीसी की स्टेक होल्डर तो राज्य सरकार भी है।’ वहीं तृणमूल की ओर से सांसद सुखेन्दु शेखर राय ने शुभेंदु की बातों का विरोध जताते हुए कहा, ‘वह केंद्र के मंत्री नहीं हैं। इस बाढ़ की परिस्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है, ये सबको पता है।’

 

उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को मोदी के साथ फोन पर बात के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने डीवीसी के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए इसे मैन मेड बाढ़ बताया था। प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी देकर सभी विषयों का उल्लेख करते हुए इसके समाधान की अपील भी सीएम ने की।

Share from here