Suvendu Adhikari – पश्चिम बंगाल में राजनीतिक बयानबाज़ी और सियासी गर्मी दिन पर दिन तेज़ होती जा रही है।
Suvendu Adhikari
मंगलवार सुबह विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी दिल्ली के लिए रवाना हुए। कोलकता एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।
ममता बनर्जी द्वारा बंगाली भाषा को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए अधिकारी ने कहा, “उन्हीं ममता बनर्जी ने प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति बनाने का विरोध किया था। वो जिस पार्टी को आज गालियाँ देती हैं, उसी पार्टी की स्थापना श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 21 जुलाई की सभा से भाषा आंदोलन की बात कही थी और कहा था कि 27 जुलाई से भाषा आंदोलन शुरू होगा।