प्रदर्शनकारियों को हटाने की निंदा करते हुए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का ट्वीट

कोलकाता

नेता प्रतिपक्ष सुभेन्दु अधिकारी बे ट्वीट कर कहा कि डीसी साउथ आकाश मघरिया के निर्देशानुसार ममता बनर्जी की पुलिस ने भर्ती से वंचित मेधावी ग्रुप डी धरना-प्रदर्शनकारियों को मातंगिनी हाजरा प्रतिमा क्षेत्र से हावड़ा स्टेशन पर जबरदस्ती स्थानांतरित कर दिया और घटना के फुटेज को उनके मोबाइल फोन से भी हटा दिया।

प्रदर्शनकारियों से यह जबरदस्ती इसलिए की गई है ताकि पश्चिम बंगाल के करदाताओं द्वारा वित्त पोषित कार्निवल प्रदर्शनकारियों द्वारा बिना किसी अवांछित ध्यान के सुचारू रूप से चले।
मैं इस कृत्य की निंदा करता हूं।

Share from here