स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही सीएम ने कहा है कि विवेकानंद की शिक्षाएं आज सबसे अधिक प्रासंगिक हैं।
मंगलवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मैं जयंती के मौके पर स्वामी विवेकानंद जी को याद कर उनकी शिक्षाओं के सामने नतमस्तक हो रही हूं। शांति और सार्वभौमिक भाईचारे का उनका संदेश आज अत्यंत प्रासंगिक है और हम सभी को अपने प्रिय राष्ट्र में इन आदर्शों की रक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता है।
