breaking news

Sydney Test – सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा? गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में…

खेल

Sydney Test – कल 3 जनवरी से सिडनी में खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वे टेस्ट से पहले कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस की।

Sydney Test

प्रेस कांफ्रेंस के बाद से रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसा इसलिए है क्योंकि गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सवाल का सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया।

टीम इंडिया के हेड कोच से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीधा सवाल हुआ था कि क्या सिडनी में रोहित शर्मा खेल रहे हैं? जिस पर गंभीर ने कहा कि इसका जवाब टॉस के वक्त मिलेगा।

रोहित शर्मा कप्तान हैं और कप्तान की जगह टीम में पहले से ही पक्की होती है। अब ऐसे में टीम के हेड कोच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर ये कहेंगे कि टॉस के वक्त पता चलेगा तो मामला जरा गंभीर हो जाता है।

Sydney Test – गंभीर ने रोहित के खलने के सवाल पर कहा कि हम मैच वाले दिन पिच देखकर प्लेइंग इलेवन पर फैसला करेंगे।

रोहित शर्मा को लेकर हेड कोच के पास भी कोई स्पष्ट जवाब क्यों नहीं है? इसका जवाब है रोहित का परफॉर्मेन्स।

रोहित शर्मा ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक खेले 3 टेस्ट की 5 पारियों में केवल 31 रन बनाए हैं।

गौतम गंभीर ने आकाशदीप को लेकर स्थिति को साफ करते हुए कहा कि वे बेक इंजरी के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर रहेंगे।

Share from here