टी20 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं।हिटमैन रोहित शर्मा को दाहिने हाथ में चोट लगी है। सेमीफाइनल मुकाबले से पहले नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान उन्हें चोट लगी है। हालांकि अभी कप्तान रोहित शर्मा की चोट कितनी गंभीर है, इसके बारे में कुछ कहा नही जा सकता। हालांकि उसके बाद रोहित ने फिर प्रेक्टिस की।