टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए अफगानिस्तान ने भी अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन टीम का ऐलान होते ही उसके कप्तान राशिद खान ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया।
दरअसल राशिद खान ने आरोप लगाया है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिस टीम को चुना है उसकी बैठक में वो शामिल ही नहीं हुए। मतलब टीम चुनने से पहले राशिद खान की राय ही नहीं ली गई जबकि वो टीम के कप्तान थे। इसीलिए राशिद खान ने कप्तानी से तुरंत इस्तीफा दे दिया।