breaking news

Taiwan में भूकंप, 7.2 मापी गई तीव्रता, सुनामी की भी चेतावनी जारी

विदेश

Taiwan में शक्तिशाली भूकंप आया है, जिससे पूरा द्वीप हिल गया और इमारतें ढह गईं। भूकंप का केंद्र हुआलिन शहर से लगभग 18 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।

Taiwan

जापान ने दक्षिणी द्वीप समूह ओकिनावा के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। यहां उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

फिलीपींस ने भी सुनामी की चेतावनी दी है और तटीय इलाकों को खाली करने का आदेश दिया है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के बाद 3 मीटर तक की सुनामी की भविष्यवाणी की है।

Taiwan की भूकंप की निगरानी वाली एजेंसी ने तीव्रता 7.2 बताई, जबकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसे 7.4 बताया।

भूकंप के झटके राजधानी ताइपे में भी महसूस किए गए। भूकंप की वजह से ताइवान के हुआलिन में कई बिल्डिंग ध्वस्त हो गई हैं। काफी नुकसान पहुंचा है।

Share