अब तक अजेय माने जाने वाले अफगानिस्तान के प्रांत पंजशीर पर भी अब तालिबान ने अपने कब्जे का दावा किया है। राष्ट्रीय राजधानी काबुल पर कब्जे के करीब 20 दिन बाद अब तालिबान ने पंजशीर पर भी उसके नियंत्रण की बात कही है।
दावा किया जा रहा है कि तालिबानियनों ने पंजशीर के गवर्नर हाउस पर कब्जा कर लिया है, हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
वहीं पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने तालिबान के दावे को खारिज कर कहा है कि लड़ाई अभी जारी है। पंजशीर अफगानिस्तान को वो प्रांत है जिसे पर आज तक कब्जा नहीं किया जा सका है।
