काबुल पर कब्जा करने के बाद अब तालिबान के सैकड़ों लड़ाके राजधानी काबुल के उत्तर में स्थित पंजशीर वैली ‘नॉर्दर्न अलायंस’ की तरफ रवाना हो गए हैं।
काबुल से तालिबानी फौज पंजशीर के लिए रवाना तो हो गई है लेकिन इन्हें ये भी पता होना चाहिए कि पंजशीर की पहाड़ियो में तालिबान के ताबूत की कीलें तैयार हो चुकी हैं।
वहीं पंजशीर के शेर कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के 32 वर्षीय बेटे अहमद शाह ने कहा है कि वे अपने इलाकों को तालिबान को नहीं सौंपेगे औऱ तालिबान को पूरा जवाब देंगे।
अफगानिस्तान में केवल यही क्षेत्र तालिबान से मुक्त है। ‘नॉर्दर्न अलायंस’ ने वर्ष 2001 में अमेरिकी सेनाओं के साथ मिलकर तालिबान के विरुद्ध युद्ध लड़ा था।
