breaking news

तमिलनाडु सरकार का बड़ा फैसला, चार जिलों में किया लॉकडाउन

अन्य

कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए राज्‍यों ने अब अपने स्‍तर पर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले बेकाबू हो रहे हैं जिनकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने चार जिलों में 19 जून से 30 जून तक सख्‍त लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है।

 

राज्‍य सरकार ने जिन चार जिलों में सख्‍त लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है उनमें चेन्‍नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरवल्लूर शामिल हैं। उक्‍त सभी जिले मेट्रोपोलिटिन चेन्‍नई पुलिस के क्षेत्र में आते हैं।

 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने 19 जून से 30 जून के बीच लगने वाले इस लॉकडाउन को ‘मैक्सिमाइज रेस्ट्रिक्टेड लॉकडाउन’ करार दिया है जिससे साफ जाहिर है कि चेन्‍नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरवल्लूर 19 जून से 30 जून के बीच सख्‍त पाबंदियां लागू होंगी। 

Share from here