breaking news

पार्थ चटर्जी ने कई लोगों के खिलाफ षड्यंत्र किया होगा इसलिए उन्हें हर जगह षड्यंत्र दिखाई दे रहा है – तापस राय

कोलकाता

गिरफ्तार पार्थ चटर्जी ने मीडिया से कहा था कि उनके साथ षड्यंत्र हुआ है। उनके इस बयान पर तापस राय से जवाब दिया है। उन्होंने दावा किया कि पार्थ चटर्जी ने कई लोगों के खिलाफ षड्यंत्र किया होगा इसलिए उन्हें हर जगह षड्यंत्र दिखाई दे रहा है।

तापस रॉय ने कहा, षड्यंत्र षड्यंत्र कहने से अच्छा है कोर्ट और जांच एजेंसी को बताओ कि क्या षड्यंत्र हुआ है किसने किया है।

उल्लेखनीय है कि पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के टॉलीगंज और बेलघरिया फ्लैट से करीब 50 करोड़ रुपये नगद मिले थे। पार्थ और अर्पिता के नाम कई संपत्तियों का पता चला है। 

Share from here