दिग्गज निर्देशक तरुण मजूमदार का 92 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया। किडनी और फेफड़ों की समस्या का 14 जून से एसएसकेएम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वह दो दशक से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। आधी रात के बाद से उनकी स्थिति बिगड़ने लगी थी। 1962 में ‘कांचेर स्वर्ग’ बनाई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। निर्देशक को चार राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
