कूचबिहार- स्कूल में घुसकर दो शिक्षकों को गोली मारी
कूचबिहार। एक गैर सरकारी स्कूल में बुधवार को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना में स्कूल के दो शिक्षक घायल हो गये। घटना कूचबिहार की है। जिले के दिनहाटा थानांतर्गत गीतालदह के घायल शिक्षकों के नाम मनुआर हसन और नजरुल हक बताये गये हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
रोज की तरह ही बुधवार को भी दिनहाटा थानांतर्गत गीतालदह के नवनील इलाके में स्थित एक गैर सरकारी विद्यालय में पठन-पाठन चल रहा था। स्कूल शुरु होने के कुछ देर बाद पूरा विद्यालय परिसर गोलियों की आवाज से दहल गया। अपराधी विद्यालय में घुसे और उन्होंने स्कूल के दो शिक्षकों पर फायरिंग शुरु कर दी। गोलीबारी की इस घटना में मनुआर हसन और नजरुल हक नामक दो शिक्षक गम्भीर रुप से घायल हो गये। रक्तरंजित हालत में दोनों घायल शिक्षकों को दिनहाटा महकमा अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने नजरुल हक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल रेफर कर दिया।
अनुमान है कि तृणमूल कांग्रेस की आपसी गुटबाजी के कारण ये घटना घटी है।
सूत्रों के अनुसार पिछले कई दिनों से दिनहाटा महकमा तृणमूल कांग्रेस के गुटीय संघर्ष को लेकर सुर्खियों में है। स्थानीय तृणमूल विधायक उदयन गुहा ने घटना के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होने कहा है कि वे पूरे घटना के बारे में पता लगा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
