Team India – under 19 Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाडियों के नाम का एलान कर दिया है।
टूर्नामेंट दुबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 8 दिसंबर से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा।
अर्शीन कुलर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र पटेल, सचिन धस, प्रियांशू मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान),
अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार, मुरगन अभिषेक, इन्नेश महाजन, धानुष गोवाड, अराध्या शुक्ला, नमन तिवारी, राज लिंबानी
स्टैंडबाय प्लेयर्स- प्रेम देवाकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान.
टीम के साथ न जाने वाले 4 रिजर्व खिलाड़ी दिगविजय पाटिल, जयन्त गोयत, पी विगनेश, किरण चोरमले.
