कोलकाता। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के एक विमान के लैंडिंग गियर दरवाजे में आई खराबी को ठीक करने की कोशिश कर रहे तकनीशियन की दरवाजे में फंसने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित पांडे के तौर पर हुई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से बताया गया है कि हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट कि विमान में खराबी आ गई थी। लैंडिंग गियर खुल नहीं रहा था जिसे ठीक करने के लिए तकनीशियन काम कर रहा था तभी वह गियर के दरवाजे में ही फंस गया। उसके साथ काम कर रहे अन्य सहयोगियों ने तुरंत अग्निशमन विभाग की मदद ली और उसके शव को अलग किया गया।
बॉम्बैर्डियर क्यू-400 विमान के लैंडिंग गियर की कर रहा था मरम्मत
कोलकाता हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, “मृतक तकनीशियन दुर्घटना के समय बॉम्बैर्डियर क्यू-400 विमान के लैंडिंग गियर की मरम्मत कर रहा था तभी लैंडिंग गियर का दरवाजा बंद हो गया और उसी में वह फंस गया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। तकनीशियन की मौत को लेकर अभी तक स्पाइसजेट की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।