बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से शनिवार को पूर्व स्वास्थ मंत्री और उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने रांची के राजेन्द्र इंस्ट्रीयूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) के पेईंग वार्ड में मुलाकात की।
तेज प्रताप यादव ने मुलाकात के दौरान राजद प्रमुख लालू यादव को गीता भेंट की और उनके स्वाास्थ की जानकारी ली। पत्रकारों से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि वह अपने पिता से आशीर्वाद लेने पहुंचे है। तेज प्रताप के अलावा बिहार-झारखंड बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह ने भी लालू से मुलाकात की।
लालू को डॉक्टरों ने आम खाने से किया मना
लालू का इलाज कर रहे डाक्टर डीके झा ने कहा कि लालू के आम खाने पर रोक लगा दी गयी है। उन्होंने कहा कि हर रोज लालू को एक आम खाने की इजाजत दी थी। लेकिन उन्होंने 30 आम मात्र आठ दिनों में खा लिया। लालू का ब्लड शुगर बढ़ गया है। ब्लड शुगर बढ़ने की वजह से उनके आम खाने पर रोक ला दी गयी है। लालू आम खाने के शौकिन है, वह हर रोज दो-तीन आम खा रहे थे।
