देश की खुफिया एजेंसियो ने ज्यूइश हॉलिडे के पूर्व आतंकी हमले की आशंका व्यक्त की है। ऐसे में देशभर में हाईअलर्ट जारी किया गया है। सभी राज्यों के पुलिस को यहूदी नागरिकों की सुरक्षा के लिए चेतावनी जारी की गई है।
खास बात यह है कि अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता ग्रहण करने के पूर्व भारत में यह चेतावनी जारी की गई है। भारत यह आशंका जता चुका है कि अफगानिस्तान में तालिबान प्रभुत्व के बाद देश में आतंकी वारदात में इजाफा हो सकता है।
बता दें कि देशभर में छह सितंबर से ज्यूइश होलिडे की छुट्टियां शुरू होंगी। इस चेतावनी में आगे कहा गया है कि आतंकवादी समूह यहूदियों के धार्मिक स्थलों को भी अपना निशाना बना सकते हैं।
एहतियात के तौर पर इजरायली दूतावास, वाणिज्य दूतावास और उनके कर्मचारियों के आवास के साथ यहूदी सामुदायिक केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
