breaking news

Texas Firing – Texas में एक शॉपिंग मॉल में फायरिंग, एक की मौत

विदेश

अमेरिका के Texas में फायरिंग (Texas Firing) की घटना हुई है। Texas के El Paso शॉपिंग मॉल में बुधवार को ताबड़तोड़ गोलियां चली हैं। Firing की घटना में 1 शख्स की मौत हो गई हैं, जबकि तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद मॉल की तलाशी ली गई है। पुलिस ने फिलहाल आम लोगों को इस इलाके में आने से बचने की सलाह दी है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

Share from here