जज को धमकी भरी चिट्ठी की सीबीआई जांच होनी चाहिए – अनुब्रत मंडल

कोलकाता

अनुब्रत मंडल की 14 दिन की सीबीआई हिरासत आज समाप्त हो रही है। उन्हें आज फिर आसनसोल कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई जेल हिफाजत की मांग कर सकती है।

जज को धमकी भरी चिट्ठी की सीबीआई जांच होनी चाहिए – अनुब्रत मंडल

आज सुबह निजाम पैलेस से बाहर निकलते समय अनुब्रत मंडल ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जज को जो धमकी भरी चिट्ठी लिखी गई है उसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि अनुब्रत मंडल को जमानत न देने पर जज के परिवार को मादक मामले में फंसाने की धमकी दी गई थी।

ममता बनर्जी जो किया है, बहुत किया है

अनुब्रत मंडल ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी नेत्री ममता बनर्जी ने जो किया है, बहुत किया है। उन्होंने केस को अन्य राज्य में ले जाने की भाजपा के बयान पर उन्होंने पलटकर सवाल किया कि क्या ऐसा नियम है क्या? 

Share from here