राजीव कुमार को बचाने वाले जायेंगे जेल : राहुल सिन्हा

कोलकाता

कोलकाता। सारदा चिटफंड घोटाला मामले में साक्ष्यों को मिटाने के आरोपित कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार के बहाने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। राहुल सिन्हा ने कहा है कि राजीव कुमार चाहे जितना भी छिपने की कोशिश कर लें लेकिन सीबीआई से बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम जैसे कानून के बड़े दिग्गज आज जेल में हैं तो राजीव कुमार किस खेत की मूली है।

इशारे इशारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उन्हें छिपाने का आरोप लगाते हुए राहुल सिन्हा ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि राजीव कुमार किसी “घाट” में छिपे हुए हैं लेकिन बच नहीं पाएंगे। सिन्हा ने कहा कि चिटफंड मामले में राजीव कुमार बहुत छोटे अपराधी हैं। इस मामले में रुपये खाने वाले कोई और हैं जिन्हें सीबीआई छोड़ने वाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्ट लालू प्रसाद को मुख्यमंत्री रहते हुए जेल जाना पड़ा। जयललिता भी जेल में रही और आज पी चिदंबरम भी जेल में हैं। उसी तरह से और लोग भी जेल जाएंगे। राहुल ने कहा कि आज नहीं तो कल राजीव कुमार का जेल जाना तय है। उन्होंने कहा कि चिटफंड मामले में जो लोग भी संलिप्त हैं उन्हें निश्चित तौर पर सजा मिलेगी।

Share from here