breaking news

अनशन कर रहे सरकारी कर्मचारियों के मंच पर मिला धमकी वाला पोस्टर

कोलकाता

पश्चिम बंगाल में डीए की मांग कर रहे संयुक्त संग्रामी मंच पर धमकी वाला पोस्टर मिला है। पोस्टर मिलने से धर्मतला में अनशनकारियों के मंच पर सनसनी फैल गई। पोस्टर में लिखा हुआ है कि स्टेज पर बम मार कर उड़ा देंगे। फ़िलहाल यह पता नहीं चला है कि धमकी भरे पोस्टर किसने लगाए हैं। बताया जा रहा है कि इस पोस्टर के मिलने के बाद अनशनकारियों ने मैदान थाने में शिकायत की है। सोमवार सुबह शहीद मीनार के मंच पर हस्तलिखित धमकी भरा पोस्टर मिला है। जिसमे लिखा हुआ है- “बंद करो यह नाटक, नहीं तो मंच को बम से उड़ा दूंगा।” इससे पहले कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने कथित तौर पर डीए आंदोलनकारियों की भूख हड़ताल को ‘नाटक’ करार दिया था।

Share from here