क्या खादी एवं ग्रामोद्योग खादी के 3 मास्क 999 रुपए में बेच रहा है?

देश

कोरोना से बचने के लिए मास्क जरूरी है और मार्केट में हर तरह के मास्क मौजूद हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग भी मास्क बेच रहा है। पर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने एक विज्ञापन की फोटो शेयर करनी शुरू कर दी है जिसमे बताया जा रहा है कि खादी मास्क, 999 में तीन। सभी टैक्स सहित। साथ ही वोकल फॉर लोकल, पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर, चरखा और साथ ही मेक इन इंडिया का लोगों भी इसमें देखने को मिल रहे है।

ये देखकर कुछ लोगों ने इसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया तो कुछ ने आपदा में अवसर कहकर सरकार पर ही सवाल दाग दिए। फोटो वायरल होने लगी। लोग तरह-तरह की बातें करने लगे।

इसके बाद खादी एवं ग्रामोद्योग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जवाब मिला जिसमे लिखा था – ये आधिकारिक खादी मास्क नहीं हैं। इन मास्क के निर्माता धोखे से खादी के नाम का उपयोग कर रहे हैं। हमारी कानूनी टीम इस मामले को देख रही है। इस तरह के प्रचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

लोगों को जवाब देने के अलावा खादी ने एक और ट्वीट किया

 

लिखा- KVIC या खादी के नाम पर बेचे जा रहे महंगे मास्क के झांसे में न आएं. हम सस्ती दरों पर प्रामाणिक खादी मास्क प्रदान करते हैं, जिसकी कीमत 30 रुपए से शुरू होती है।

खादी ने इस ट्वीट को पिन किया है, ताकि सबसे ऊपर दिखे और लोग फर्जी खादी का मास्क बेचने वालों के झांसे में न आएं। साथ ही लिंक भी दिया है, जहां से ऑनलाइन खादी मास्क खरीदा जा सकता है।

 

30 और 100 रुपए में मिल रहा है मास्क

 

खादी इंडिया सूती और सिल्क, दोनों ही तरह के मास्क बेच रहा है। सूती मास्क की कीमत मात्र 30 रुपये और सिल्क मास्क की कीमत 100 रुपये है। मास्क की ऑनलाइन खरीद के लिए न्यूनतम 500 रुपये का ऑर्डर दिया जा सकता है।

Share from here