अंबेडकर ब्रिज पर एक वैन ने डंपर के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। हादसे में वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। तिलजला थाना पुलिस ने उसे बचाया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
हादसा सोमवार रात साइंस सिटी के पास ईएम बाईपास पर अंबेडकर ब्रिज पर हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब साढ़े बारह बजे वैन ने पीछे से डंपर को टक्कर मार दी। वैन का अगला हिस्सा मुड़ गया और वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया।
