उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ में एक 18 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक को गोली मारी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जीटी रोड पर रेलगेट नंबर 10 के पास स्थानीय लोगों ने बीती रात युवक को खून से लथपथ अवस्था में पड़ा देखा।
उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रहारा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के पिता का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से कुछ बदमाश उसे पैसे मांग रहे थे न देने पर उनके बेटे की हत्या कर दी गई।
