तृणमूल कांग्रेस ने कल जारी प्रत्याशियों की सूची में बाकी दो वार्डों के प्रत्याशी के नाम की भी घोषणा कर दी है। वार्ड 36 से सचिन सिंह और वार्ड 119 से काकोली बाग को प्रत्याशी बनाया गया है। वार्ड 60 में प्रत्याशी बदलकर काईसर जामिल को मैदान में उतारा गया है।
