TMC Martyrs Day Rally 2023 mamata banerjee

TMC का आज हर ब्लॉक में विरोध और धरना प्रदर्शन

बंगाल

TMC का आज हर ब्लॉक में विरोध प्रदर्शन और धरना प्रदर्शन होगा। ये प्रदर्शन आरजीकर की घटना के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर होगा।

TMC

टीएमसीपी के स्थापना दिवस के दिन सीएम ममता बनर्जी ने इन विरोध प्रदर्शन की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि शुक्रवार को छात्र कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करेंगे, शनिवार को हर ब्लॉक में रैली और धरना होगा।

रविवार को राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य राज्य भर में महिलाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगी जिसमे छात्र संगठन भी जुड़ेंगे।

आरजीकर मामले में दोषियों को फांसी देने और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून में बदलाव की मांग को लेकर धरना और मार्च होगा।

उल्लेखनीय है कि विपक्ष जहां सरकार पर दबाव बढ़ाना चाहता है, वहीं तृणमूल भी स्थिति से निपटने के लिए आंदोलन के मैदान में उतरना चाह रही है।

Share from here