TMC – तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 294 विधानसभा सीटों के कोऑर्डिनेटर के नामों का ऐलान कर दिया है।
TMC
गौरतलब है कि 26 दिसंबर को अभिषेक बनर्जी ने ऐलान किया था कि राज्य की सभी विधानसभा सीटों के कोऑर्डिनेटर के नामों का ऐलान किया जाएगा।
सोमवार रात को तृणमूल ने सोशल मीडिया पर 294 विधानसभा सीटों के कोऑर्डिनेटर के नामों का ऐलान किया।
इनमें कई सीनियर नेता, सांसद और विधायक हैं। इसके साथ ही पार्टी ने युवा और महिला नेताओं को भी कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है।
खास बात यह है कि अकेले बीरभूम जिले की 11 विधानसभा सीटों के मामले में किसी एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरी कोर कमेटी को पूरी जिम्मेदारी दी गई है।
उत्तर कोलकाता में जोड़ासांको और चौरंगी की जिम्मेदारी कुणाल घोष को, इंटाली और बेलियाघाटा – स्वपन सम्मदर, श्यामपुकुर और काशीपुर बेलगछिया – जीबन साहा, मानिकतला – श्रेया पांडे को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।
