सनलाइट, कोलकाता। वार्ड 23 तृणमूल कांग्रेस द्वारा पार्टी के 27वें स्थापना दिवस पर आयोजित सात दिवसीय आयोजन का समापन मंगलवार को हो गया।
उल्लेखनीय है कि 23 नम्बर वार्ड तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष स्वपन बर्मन द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 27 दिसम्बर से तारासुन्दरी पार्क में आयोजित किया गया।
आयोजन में हर उम्र के लोगों के लिए सीट एन्ड ड्रा, नृत्य आदि कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। समापन समारोह में प्रतिभागियों तथा विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।
आयोजन के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर कोलकाता के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, सुब्रत बक्शी, संदीप रंजन बक्शी, देबाशीष कुमार, पार्षद राजेश सिन्हा, इलोरा साहा, मृणाल साहा आदि मौजूद थे।