केंद्र के खिलाफ वंचना के आरोप को लेकर अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के नेतृत्व में तृणमूल सांसद दिल्ली में (TMC in Delhi) आंदोलन कर सकते हैं। तृणमूल सांसद बुधवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) से मिलना चाहते हैं। अगर मिलने का समय नहीं दिया गया तो अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में आंदोलन हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि 29 और 30 मार्च को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बकाया की मांग को लेकर केंद्र के खिलाफ कोलकाता में दो दिवसीय धरने पर बैठी थी। मंत्री शशि पांजा ने कहा कि बंगाल के अलावा सभी राज्यों को पैसा दिया रहा है, अगर केंद्रीय ग्रामोन्नयन मंत्री मिलने का समय नहीं देतें हैं तो आंदोलन होगा।