बासंती। दक्षिण 24 परगना जिले में बुधवार को कुछ बदमाशों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता आमिर अली खान (56) की गोली मारकर हत्या कर दी है।
स्थानीय पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जब आमिर अली खान जिले के बासंती इलाके में सुबह टहलने निकले थे तभी यह घटना हुई। गोली मारकर तृणमूल नेता की हत्या के बाद घटनास्थल से भागते समय हमलावरों ने देशी बम फेंके जिसके कारण वहां मौजूद तीन अन्य लोग घायल हो गये।
