दत्तपुकुर में ‘दीदीर सुरक्षा कवच कार्यक्रम’ में मंत्री रथिन घोष के सामने एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने का आरोप तृणमूल कार्यकर्ता पर लगा है। एक ग्रामीण ने कुछ शिकायत की तभी तृणमूल कार्यकर्ता ने आपा खो दिया और मंत्री के सामने ही उस व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया। बाद में मंत्री रथिन घोष ने पूरे घटनाक्रम पर माफी मांगी। हालांकि, शुरू में तृणमूल कांग्रेस पूरे आरोप से इनकार कर रही थी। बाद में, घटना की तस्वीरें सामने आई तो मंत्री रथिन घोष ने उस व्यक्तिसे माफी मांगी।
