तृणमूल ने दर्ज कराई कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ शिकायत

बंगाल

श्रीरामपुर। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ़ हुगली जिले के श्रीरामपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। रविवार दोपहर हुगली जिला तृणमूल कांग्रेस के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई।

मुख्य शिकायतकर्ता संतोष उर्फ पप्पू सिंह

तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से हुगली जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष दिलीप यादव, उत्तरपाड़ा के विधायक प्रवीर घोषाल और श्रीरामपुर शहर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व श्रीरामपुर नगरपालिका के सात नंबर वार्ड के पार्षद और मुख्य शिकायतकर्ता संतोष उर्फ पप्पू सिंह शामिल थे।

तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष उर्फ पप्पू सिंह की छवि खराब करने का आरोप

हुगली जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट के माध्यम से कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल कांग्रेस और साथ ही साथ श्रीरामपुर शहर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष उर्फ पप्पू सिंह की छवि खराब करने की कोशिश की है। इस पोस्ट के माध्यम से लोगों के बीच भ्रम पर फैलाकर कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य सरकार की छवि खराब करने की भी कोशिश की है। इसलिए उनके खिलाफ पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

वहीं इस मामले के मुख्य शिकायतकर्ता संतोष उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने और अपनी पार्टी के खिलाफ कैलाश विजयवर्गीय द्वारा सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं दुष्प्रचार को लेकर श्रीरामपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट

उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से संतोष सिंह पर आरोप लगाया था कि वह राशन के चावल की लूट मचा रहे हैं।

इस संदर्भ में संतोष उस पप्पू सिंह ने थाने में खरीदे गए चावल का बिल व अन्य जरूरी दस्तावेज भी सबूत के तौर पर पेश किए हैं और पुलिस से मामले की जांच कर कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

संतोष सिंह का कहना है कि वे जल्द ही उच्च न्यायालय में इस संदर्भ में मानहानि का मुकदमा भी दायर करेंगे। वहीं इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के श्रीरामपुर सांगठनिक जिले के भाजपा अध्यक्ष श्यामल बोस ने कहा कि अपने खिलाफ दर्ज किए गए मामले से कैलाश विजयवर्गीय जी स्वयं निपट लेंगे। राशन के चावल की लूट हुई थी और श्रीरामपुर सांगठनिक भाजपा जिला अभी भी अपने बात पर कायम है और मामले की जांच की मांग करता है। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी को विरोध करने का हक नहीं है। विरोध करने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करती है। श्यामल बोस ने मामले में राजनीति किए जाने का आरोप भी लगाया।

Share from here