TMC – आज तृणमूल महिला कांग्रेस द्वारा मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। पूजा से पहले तृणमूल का ये आखिरी कार्यक्रम होगा।
TMC
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के आभार के लिए तृणमूल महिला कांग्रेस ने इस कार्यक्रम का आह्वान किया है। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक चलेगा।
सांगठनिक तौर पर 35 जिले है और सभी जिलों को इस कार्यक्रम को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया है। हर जिले में पांच किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाई जाने की योजना है।
महिला कांग्रेस कुल 175 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाना चाहती है। इस जुलूस का नारा है – ‘मेरा हाथ आपके हाथ में/ हम सब दीदी के साथ में।’