TMC Manifesto 2024 – लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तृणमूल कांग्रेस ने आज अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है।
TMC Manifesto 2024 – तृणमूल ने जारी किया घोषणापत्र “DIDIR SHOPOTH”
टीएमसी ने इसका नाम दीदीर शपथ दिया है। अपने घोषणापत्र में टीएमसी ने बड़ी घोषणाएं की है। जिसमे पहले नंबर पर है 100 दिन के रोजगार की की बात।
जिसमें कहा गया है कि 100 दिन का गारंटी काम मिलेगा वो भी मजूरी को बढ़ाकर जो की 400 रूपए रोज होगी।
तृणमूल ने प्रत्येक गरीब नागरिक को पक्का घर देने की बात भी कही है। अपने घोषणापत्र में तृणमूल ने प्रत्येक बीपीएल परिवार को साल के 10 सिलेंडर बिना मूल्य के देने की बात कही है।
तृणमूल ने दुआरे राशन के तहत हर महीने राशन कार्ड होल्डर को 5 किलो बिना मूल्य के राशन देने की बात कही।
स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार क़ानूनी तौर पर एमएसपी की गारंटी देने की बात कही गई है जिसमे कॉस्ट से कम से कम 50% ज्यादा सेट करने की बात कही गई है।
पेट्रोल डीजल के दामों को एफोर्डेबल लेवल पर कैप किया जाएगा। प्रैस स्टैबिलाइजर फंड तैयार करने की बात भी कही गई है।
25 वर्ष तक के स्नातक, डिप्लोमा के छात्रों को 1 साल का अप्रेंटिसशिप दिया जाएगा जिससे वे अपनी स्किल को बढ़ा सकेंगे।
इसके अलावा उच्च शिक्षा वालों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 10 लाख लोन मिलेगा। तृणमूल ने सीएए को हटाने और एनआरसी – यूसीसी लागू नहीं करने की बात कही।
लक्खी भंडार, कन्याश्री को देशभर में लागू करना, आयुष्मान भारत की जगह स्वास्थ साथी बीमा के तहत सभी को 10 लाख तक की बीमा की सुविधा।