tmc mla sunil singh join bjp

तृणमूल के एक विधायक और 12 पार्षद भाजपा में शामिल

कोलकाता

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक सुनील सिंह भाजपा में शामिल हो गए। उनके साथ तृणमूल के 12 पार्षदों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की उपस्थिति में नोआपाड़ा के विधायक सुनील सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। विजयवर्गीय ने सिंह को प्राथमिक सदस्यता की पर्ची देकर उन्हें पार्टी में शामिल कराया।

इस अवसर पर सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जनता ‘सबका साथ, सबका विकास’ चाहती है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है और वह चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की सरकार बने, ताकि राज्य का विकास हो सके।

मुकुल रॉय ने तृणमूल विधायक और 12 पार्षदों का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से राज्य में भाजपा को और मजबूती मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता अब मौजूदा राज्य सरकार से उकता चुकी है और परिवर्तन चाहती है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *