कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चिकित्सा सेवा में जारी गतिरोध के बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद और बांग्ला फिल्मों के अभिनेता देव ने चिकित्सकों का समर्थन किया है।
उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट में लिखा है कि जो डॉक्टर हमारी जान बचाते हैं, वह बार-बार मार क्यों खाएंगे? उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है और यह सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों से भी भावुक अपील की है। देव ने कहा है कि लाखों बीमार लोग चिकित्सकों की ओर उम्मीद की नजरों से देख रहे हैं। अगर चिकित्सक उनकी मदद नहीं करेंगे तो वह असहाय बने रहेंगे। साथ ही उन्होंंने कामना की है कि सबकी बुद्धि शुद्ध हो और समस्या का समाधान निकले।
उल्लेखनीय है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि चिकित्सक जल्द काम पर नहीं लौटे तो ठोस कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद चिकित्सक और भी खफा हो गए हैं। इस बीच सांसद और अभिनेता देव का चिकित्सकों के समर्थन में ट्वीट करना पार्टी को मुश्किल में डालने वाला है।
