तृणमूल सांसद जवाहर सरकार ने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देने और राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। जवाहर सरकार ने सीएम को चिट्ठी लिखकर ये जानकारी दी।
Jawahr sircar
जवाहर सरकार ने मुख्यमंत्री ममता को लिखे पत्र में कहा, ”मैंने पिछले एक महीने से आरजी कर अस्पताल में हुई घृणित घटना के खिलाफ हर किसी की प्रतिक्रिया को धैर्यपूर्वक देखा है और सोचा, आप पुरानी ममता बनर्जी की तरह क्यों नहीं सीधे जूनियर डॉक्टरों से बात करतीं।”
गौरतलब है कि जवाहर सरकार ने पहले भी तृणमूल कांग्रेस के कई मुद्दों पर सवाल उठाए थे जिसे लेकर सौगत रॉय और अन्य सांसद के आलोचना के घेरे में आ गए थे।
तृणमूल के राज्यसभा सांसद सुखेंदुशेखर रॉय आरजीकर कांड पर बोलने वाले पहले व्यक्ति थे। वह धरने पर भी बैठे थे, यहां तक कि उन्हें गिरफ्तारी के डर से कलकत्ता उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन करते भी देखा गया था।
जवाहर सरकार के इस पत्र के बाद अब सवाल उठता है कि क्या आरजीकर मामले के विरोध में पार्टी के कोई और नेता भी इस इस्तीफे की कड़ी में शामिल हो सकते हैं?