TMC – अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी का प्रतिनिधि दल आज दिल्ली में करेगा मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात

कोलकाता दिल्ली

TMC – पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया के दूसरे चरण के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को सुनवाई के लिए बुलाया जा रहा है।

TMC

इस बीच तृणमूल ने आयोग से आज यानी 31 दिसंबर का मिलने का समय मांगा है, जिसकी स्वीकृत आयोग ने दी है।

एसआईआर में कितने घुसपैठिए, कितने रोहिंग्या पकड़े गए? ‘लॉजिकल डिसपेंस’ या नाम में गड़बड़ी के नाम पर किसकी नागरिकता पर सवाल उठ रहे हैं?

चुनाव आयोग किस आधार पर बंगाल के 1.36 करोड़ लोगों के वोटिंग अधिकार पर सवाल उठा रहा है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए तृणमूल का डेलीगेशन आज चुनाव आयोग पहुँचेगा।

इसका नेतृत्व अभिषेक बनर्जी कर रहे हैं। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक के अलावा डेलीगेशन में 9 और सांसद और मंत्री शामिल होंगे।

डेरेक ओ ब्रायन, कल्याण बनर्जी, नदीमुल हक, प्रदीप मजूमदार, चंद्रिमा भट्टाचार्य, मानस भुइयां, ममता ठाकुर, साकेत गोखले और रीताब्रत बनर्जी इसमें शामिल है।

बुधवार सुबह चीफ इलेक्शन कमिश्नर से मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले उन्होंने आरोप लगाया कि BJP बार-बार दावा कर रही है कि एक से डेढ़ करोड़ नाम बाहर किए जाएंगे।

कमीशन BJP के दिए टारगेट को पूरा करने के लिए तैयार है। इन 1 करोड़ 36 लाख नामों की लिस्ट कमीशन को दिखानी होगी।

अभिषेक ने SIR के डर के लिए BJP को ज़िम्मेदार ठहराया और कहा, “उनकी वजह से 57 लोग मारे गए हैं। जो मरे हैं वे घुसपैठिए हैं? कमीशन अभी भी यह क्यों नहीं बता रहा है कि उनमें से कितने रोहिंग्या हैं और कितने बांग्लादेशी?

Share from here