breaking news

TMC 3 समाचार चैनलों में नही भेजेगी प्रवक्ता, बंगाल विरोधी एजेंडा चलाने का लगाया आरोप

बंगाल

TMC ने 3 मीडिया चैनलों में अपने प्रवक्ता नही भेजने का एलान किया है। तृणमूल ने कहा कि उनकी पार्टी एबीपी आनंद, रिपब्लिक टीवी और टीवी9 न्यूज चैनलों में प्रवक्ता नहीं भेजेगी।

TMC

अब टीएमसी का कोई भी प्रवक्ता इन चैनलों के डिबेट में शामिल नहीं होगा। टीएमसी ने कहा कि यह निर्णय इन चैनलों के प्रोपगेंडा आधारित एंटी-बंगाल एजेंडा चलाने के कारण लिया गया है।

टीएमसी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा कि मीडिया हाउस अपने दिल्ली के आका के इशारे पर प्रोपगेंडा फैला रहे।

TMC ने लिखा, “हम यह भी साफ़ कर रहे हैं करते हैं और पश्चिम बंगाल के लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे इन प्लेटफार्म पर बहसों में पार्टी समर्थक दिखाए जाने वाले लोगों से भी गुमराह ना हों। यह लोग पार्टी के लिए बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं, और हमारे आधिकारिक रवैये का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।”

Share from here